कानपुर
कानपुर के हरवंशमोहाल थानाक्षेत्र अन्तर्गत हूलागंज चौराहा पर एक नमकीन की दुकान में सुबह अंधेरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी ।
दुकान मालिक ने 4-5 लाख के नुकसान की आशंका जताई है ।
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है ।
कानपुर के हरवंशमोहाल थानाक्षेत्र के हूलागंज चौराहा स्थित एक नमकीन की दुकान में सुबह तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी । दुकान मालिक संतोष गुप्ता ने बताया कि आग की सूचना पाते ही वह दुकान पर पहुंचे तो देखा दुकान का सारा सामान आग की लपटों में घिरा हुआ था । फौरन ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तत्काल ही आग पर काबू पाया । फायर अधिकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया आग शार्ट सर्किट से होना प्रतीत हो रही है, जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
दुकान के बाहर तक नमकीन और दुकान का जला हुआ समान बिखर गया है । फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है ।