कानपुर
अटल घाट के पास ओवर स्पीड के कारण स्कॉर्पियो यूपी 78 एच ल 2121 पलट गई है। जिसमें चार लोग सवार थे रविंद्र कुमार चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया निवासी ज्ञानेश्वर धाम मंदिर के पास पुरानी पीएनबी रोड नवाबगंज 02- संकल्प 03 ऋषभ 04 श्रवण दो लोग को कल दुर्घटना में रविंद्र चौरसिया और संकल्प को हल्की छोटे आई हैं जिनको तत्काल अस्पताल भेजा जा चुका है । ऋषभ और श्रवण परीक्षा देने जा रहे थे वह यहां से परीक्षा देने जा चुके हैं।