01.06.2024 शरत्र हैंडलिंग का प्रशिक्षण एवं अभ्यास (पश्चिम जोन)
श्रीमान पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) महोदय श्री विजय ढुल के नेतृत्व में आज दिनांक 01.06.2024 को शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत, किसी भी आकस्मिक स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु पुलिसकर्मियों को दंगा नियन्त्रण उपकरणों की “हैंडलिंग एवं डाई प्रैक्टिस” करायी गयी, जिसमें समस्त थानों व कार्यालयों से आए पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विधि विरूद्ध भीड़ को तितर बितर करने हेतु प्रयोग में आने वाले उपकरण जैसे आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि उपकरणों का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गयी।
इस दौरान आर्मोरर, रिजर्व पुलिस लाइन द्वारा थानों के दंगा नियंत्रण उपकरणों व
शस्त्रो की साफ सफाई एवं रख रखाव के सम्बन्ध मे भी जानकारी दी गयी। शस्त्र हैडलिंग प्रशिक्षण व अभ्यास में अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त थाना प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा प्रतिभाग किया गया।