कानपुर
कानपुर ट्रैफिक पुलिस की पहल,
चिलचिलाती धूप में खड़े ट्रैफिक योद्धाओं को बांटी राहत किट ।
पुलिस आयुक्त ने कानपुर के सभी थानों को किया निर्देशित, सभी जवान डिहाइड्रेशन का रक्खे ख्याल ।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आज पुलिस कार्यालय के अंदर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने धूप में ड्यूटी का निर्वहन करने वाले ट्रैफिक सिपाहियों को गर्मी से राहत के लिए राहत किट का वितरण किया । इस किट में एक थर्मस, एक छाता, ग्लूकोस का पैकेट व ओआरएस का पैकेट दिया गया है, साथ ही में ट्रैफिक योध्याओं से विशेष अनुरोध करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपने स्वस्थ का विशेष ख्याल रखें खुद को डिहाइड्रेशन से बचा कर रखें और मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों दायित्यों का पालन करते रहें ।