गर्मी से बंगले के ऊपरी खण्ड में मिली दो महिलाओं के शव,परिजन अनभिज्ञ

 

कानपुर । काकादेव के एक बंगले में दो महिलाओं के शव मिले हैं। दोनों रिश्ते में बहनें हैं। दो मंजिला बंगले में दोनों टॉप फ्लोर पर रहती थीं। हैरानी की बात ये है कि बिल्डिंग के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर पूरा परिवार रहता था। दोनों की मौत का उन्हें पता तक नहीं चला। सब्जी बेचने वाला जब सब्जियां लेकर ऊपर गया, तब उनकी मौत के बारे में पता चला।

बंगले के नीचे के दो खण्डों में रहने वाले परिवार के बाकी लोग ऊपर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। प्राथमिक जांच में गर्मी से मौत की आशंका जताई गई है। पांडु नगर में यूनिवर्सिटी पब्लिकेशन के मालिक आलोक सिंह चंदेल का बंगला है। आलोक ने बताया- मेरे पिता चंद्रवीर सिंह का निधन हो चुका है। बंगले के ग्राउंड फ्लोर में मेरे बड़े भाई पुष्कर सिंह चंदेल का परिवार रहता है। भाई की मौत हो चुकी है।इसके बाद से उनकी पत्नी अपर्णा सिंह, दो बेटे समर सिंह और हर्ष सिंह रहते हैं। फर्स्ट फ्लोर पर आलोक सिंह चंदेल अपनी पत्नी अर्पिता सिंह, दो बच्चे रोहन और नैंसी के साथ रहते हैं। टॉप फ्लोर पर आलोक की दो बुआ प्रेमा चंदेल (73) और सुमन चंदेल (71) रहती थीं। दोनों की शादी नहीं हुई थी। आलोक ने बताया शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सब्जी देने वाला ऊपर पहुंचा, तो तेज दुर्गंध आ रही थी। कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सब्जी वाले ने फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले आलोक को सूचना दी। इस पर आलोक और परिवार के सभी लोग ऊपर पहुंचे। वहां सुमन का शव अर्धनग्न हालात में लॉबी में पड़ा था। लोग दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे, तो प्रेमा का शव किचन में औंधे मुंह पड़ा था।आलोक ने मामले की सूचना काकादेव पुलिस की दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम और एसीपी स्वरूप नगर शिखर मौके पर पहुंचे। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया, प्राथमिक जांच में मामला गर्मी से मौत का लग रहा है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिर भी दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *