चकेरी थानाक्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंदी पर, होटल के अंदर घुस कर पूरे स्टाफ के साथ मारपीट, अब चौकी में बैठ कर मुकदमा ना लिखने का बना रहे दबाव ।
चकेरी थानाक्षेत्र निवासी सोनू तिवारी पेशे से ट्रांसपोर्टर है, उनका आरोप है कि कल शाम उनके मित्र उत्कर्ष यादव ने उनसे शराब पीने के लिए रंगदारी में पैसे की मांग करी जिसपर उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया । इनके बाद शाम को जब वह रामादेवी के एक होटल में बैठे हुए थे तभी उत्कर्ष यादव अपने एक दर्जन साथियों के साथ होटल में घुस आया वहां सोनू को ढूंढने के प्रयास में उसने और उसके साथियों ने हर कमरे को दरवाजे पर लात मार कर खुलवाने के प्रयास किया जिसके विरोध पर होटल स्टाफ के साथ मारपीट भी करी गयी । जब उत्कर्ष और उसके साथियों को सोनू नही मिला तो उन्होंने उसकी स्कोर्पियो गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी । पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी ।
आज सोनू तिवारी बता रहे है कि जब वह चौकी में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो वहां उत्कर्ष पहले से ही मौजूद था और पुलिस पर दबाव बना रहा है कि उसके खिलाफ रिपोर्ट ना लिखी जाए ।
वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि सोनू ने दबंगई के चलते उत्कर्ष यादव के साथ मारपीट करी है जिसमे उसका सर फूट गया है ।