इलाज के अभाव से एक बेजुबान बछिया ने तोड़ा दम
कानपुर_इलाज के अभाव से एक बेजुबान बछिया ने तोड़ दिया अपना दम। आपको बताते चलें बक्तौरी पुरवा,राजेंद्र नगर में दो दिनों से एक बीमार बछिया पड़ी हुई थी जिसका स्थानीय निवासी जय सिंह देख, रेख कर रहे थे वही आज बछिया ने दम तोड़ दिया वहीं क्षेत्रीय निवासियों एवं जयसिंह ने बताया कि हम लोगों ने कई बार गल्ला मंडी स्थित जानवरों के सरकारी अस्पताल में फोन किया जिसमें डॉक्टर साहब कहते रहे अभी आ रहे हैं, अभी आ रहे हैं पर मौके पर नहीं पहुंचे और कहा कि बछिया को बर्फ से सेको सही हो जाएगी वही इलाज के अभाव से बछिया की मौत हो वहीं आरोप लगाया कि बीते दिनों हमारे 70000 की गाय जो बच्चा देने वाली थी पर इलाज के अभाव पर और डॉक्टर की लापरवाही पर वह भी मर गई थी वहीं अन्य क्षेत्रीय निवासी मनोज शुक्ला ने बताया कि हमारा भी पालतू कुत्ता बीमार था तो हमने भी बीती 1 तारीख को फोन किया था पर डॉक्टर साहब ने समय दे दिया था मिले नहीं थे वहीं आरोप लगाया कि डॉक्टर साहब अस्पताल पर समय से आते नहीं है और ना ही सूचना देने पर कहीं पर जाते हैं अपने असिस्टेंट को भेज देते हैं वहीं मनोज शुक्ला जी ने कहा कि ऐसे लापरवाह डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए या उचित कार्रवाई की जाए जिससे अन्य बेजुबानों की समय पर इलाज हो सके और उनकी जाने बच सके वही डॉक्टर से बात करने पर बताया कि हमारा असिस्टेंट इलाज करने के लिए गया था पर क्षेत्रीय लोगों ने मना कर दिया था