*थाना काकादेव अन्तर्गत आत्महत्या प्रकरण मीडिया अपडेट-*

 

आज दिनांक 30.05.2024 मशहूर *हास्य कलाकार अनूप उर्फ अन्नू अवस्थी* पुत्र स्वर्गीय जटाशंकर अवस्थी निवासी 117/N/26 रानीगंज काकादेव कानपुर नगर द्वारा लिखित सूचना दी गयी थी कि आज दिनांक 30.05.2024 को समय लगभग 12.30 pm पर *मेरी भाभी श्रीमती रीता अवस्थी पत्नी श्री अरुण अवस्थी निवासी 117N/56 रानीगंज थाना काकादेव कानपुर नगर उम्र करीब 61 वर्ष* जिनका करीब 10 वर्षों से मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था एवं अपने कमरे की दरवाजे की कुण्डी अंदर से बंद कर छत में लगे *पंखे से दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।* परिजनों द्वारा आवाज देकर बुलाने पर न बोलने पर दरवाजे की कुण्डी तोड़कर उनको नीचे उतारकर दवा इलाज हेतु नजदीक अस्पताल कुलवंती ले गए जहाँ पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त सूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक काकादेव मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच कर फील्ड यूनिट की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है। मृतका के परिवार में पति अरुण अवस्थी व उनके दो लड़के क्रमशः रितु अवस्थी अविवाहित उम्र 35 वर्ष कनाडा में व दूसरा लड़का शशांक उम्र 33 वर्ष जो वर्तमान में को ऑपरेटिव बैंक जेके मंदिर के पास सहायक मैनेजर के पद पर पत्नी श्वेता अवस्थी व 01 लड़की उम्र 2 वर्ष घर पर मौजूद है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *