कानपुर

 

कानपुर के शिवली रोड पर बैरी गांव के पास सड़क पर चलती कार में लगी आग ।

 

आग का गोला बन दौड़ी सड़क पर, राहगीरों में भगदड़ ।

 

कार सवार परिवार ने गाड़ी से कूद कर बचाई जान, राहगीरों में मची भगदड़ ।

 

कानपुर के शिवली रोड बैरी गांव के पास आज दोपहर में एक कार में अचानक आग लग गयी, कार बैरी गाँव की तरफ राम जानकी स्कूल को जा रही थी । कार में पूरा परिवार मौजूद था, जिसमे 1 महिला व 2 बच्चों ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई । राह चलते आग का गोला बनी कार से राहगीरों में भगदड़ मच गई ।

फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है कार सवार पूरा परिवार सुरक्षित है लेकिन दहशत में दिखाई पड़ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *