कानपुर ब्रेकिंग
फर्राटा भर रहे वाहन का दिखा कहर।
बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी।
घटना के दौरान बस में बैठे लोगों में मची चीखपुकार।
घटना के दौरान बस सवार आठ घायल।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया सीएचसी भीतरगांव।
प्राथमिक इलाज के दौरान डाक्टरों ने गंभीर चार घायल युवकों को किया कानपुर रेफर।
ओवरटेक करने के चलते ट्रैक्टर से टक्कर के दौरान हुआ हादसा।
बेहटा से चमर स्योड़हारी घाटमपुर जा रही थी बरातियों से भरी बस।
साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गांव के पास की घटना।