कानपुर जनपद के विकासखंड भीतरगाँव क्षेत्र के ग्राम बेरीखेड़ा में हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से 29 मई को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।क्रिकेटर और साथ ही धाकड़ कमेंटेटर आशीष यादव ने बताया कि विशेष सम्मानित शिवेंद्र भैया “पसेमा” की समाज सेविका माता जी सरोज यादव,संदीप यादव ( कृषक सेवा केंद्र ऊमरी) मुख्य अतिथि अरुण यादव(ज़िला पंचायत सदस्य,सुरजीत यादव( प्रधान ),धर्मेंद्र सविता( पूर्व प्रधान ) उपस्थिति रहे । सरोज यादव ने कहाँ शिक्षा के साथ साथ खेलो को भी बढ़ावा देना चाहिए और नवयुवक क्रिकेट प्रेमियों को लंबी लंबी बाउंड्री लगा के क्रिकेट का लुफ्त उठाना चाहिए ।वही टूर्नामेंट आयोजक सदस्य दीपेन्द्र और जीतू यादव ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेगी । फाइनल विजेता और उप विजेता को नगद राशि के साथ साथ ट्रॉफ़ी और आकर्षक पुरष्कारों से सम्मानित किया जाएगा l वही मुख्य कॉमेंटेर आशीष और शिवम् यादव तथा मुख्य अम्पायर का कार्य भार मानसिंह और सतीश यादव के कंधों पर रहेगा l मौक़े पर कार्यकर्ता गण – सोनू उर्फ़ राही ,अजीत,अंशज,सत्यार्थ,कृष्णकांत,दीपेन्द्र,अंकित,रौनक़,मयंक और समस्त बेरीखेड़ा परिवार उपस्थित रहे ।
2024-05-29