श्री मन्नू लाल कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित जेठ के प्रथम मंगलवार बड़े हनुमान जी चौबेपुर में भंडारा हनुमान जी के स्मरण से स्वास्थ्य, विद्या और संस्कार बनेंगे।
-डॉ. सुमन शर्मा
कानपुर मंगलवार कन्या महाविद्यालय ग्राम हंसनापुर द्वारा आयोजित जेठ के प्रथम मंगलवार बड़े हनुमान जी चौबेपुर में तेरहवा भंडारा धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम प्रभु हनुमान जी का भोग तथा सभी को भंडारा में पुड़ी, सब्जी बूंदी का प्रसाद दिया गया।
उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर सुमन शर्मा कहा कि कहा कि जेठ का प्रथम मंगलवार का बड़ा महत्व सदियों से है इस दर्शन, स्मरण से स्वास्थ्य, विद्या और संस्कार बनेंगे।
इस अवसर पर प्रबंधक परीक्षित शुक्ला, एडवोकेट ओम प्रकाश, साहिल, आर एन मिश्रा, अन्वेशा मिश्रा आदि प्रमुख लोक उपस्थित रहे।