कानपुर

 

कानपुर के घाटमपुर में रिंद नदी के पास गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया,जब ग्रामीणों ने नदी में एक चार वर्षीय मासूम का शव उतराता हुआ देखा।मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को आनन फानन में सी एच सी पतारा पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाते हुए मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

 

वी/ओ:_जानकारी के मुताबिक बताते चले कि बबलू घाटमपुर कोतवाली के बरनाव गांव का रहने वाला एक मजदूर है।जो कि मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बबलू के अनुसार आज सुबह जब वह काम पर गया हुआ था,तब उसकी पत्नी सन्नो बच्चों के साथ घर पर थी।पीड़ित परिजनों के अनुसार सुबह गांव का ही रहने वाला युवक मुलायम यादव मासूम शैलेश को टाफी दिलान के बहाने घर से ले गया था,जिसके बाद से मासूम लापता था,परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद जब शाम तक मासूम का पता नहीं चला,तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। वही शाम को ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर जब परिजन रिंद नदी किनारे पहुंचे,तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को नदी से बाहर निकलवाने के दौरान आनन फानन में सी एच सी पतारा पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाते हुए मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।मासूम की हत्या की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार और घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाते हुए रिंद नदी के किनारे पहुंचकर निरीक्षण किया। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया की मुलायम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *