भाजपा ने बनाई मतगणना की रणनीति।

 

कानपुर, गुरुवार को केशव नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी दक्षिण जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जिला पदाधिकारियों एवं मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों के बारे में चर्चा की। जिलाध्यक्ष शिवराम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बताया कि मतगणना में पार्टी के तेजतर्रार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। मतगणना में लगे कार्यकर्ताओं को शाम 5 बजे मतगणना समाप्त होने तक अपनी टेबल को ना छोड़ने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा गणना के दौरान बरतने वाली सावधानियों से भी अवगत करा दिया गया है। मतों के हिसाब- किताब की ट्रेनिंग दी जा रही है। मतगणना एजेंटों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए है कि मतों की गिनती पूरी होने के बाद ही एजेंट बाहर आएंगे। जिला पदाधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कैंप में कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव परिणाम को लाइव देखने के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। कैंप में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी रहेगी।

प्रमुख रूप से रामबहादुर, सुनील नारंग, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, संजय कटियार, शैलेंद्र त्रिपाठी,गणेश शुक्ला ,राजन चौहान, अर्जुन बेरिया, वंदना गुप्ता, शिवपूजन सविता, वीरेंद्र दिवाकर , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *