गेबी हनुमान मंदिर
पूरी दुनिया में इकलौते हैं यह हनुमान मन्दिर जिसे खुद हनुमानजी ने अपने लिये बनवाया था ; है न यह खास मन्दिर !
आज की धर्म यात्रा में हम आपको , हनुमानजी के ऐसे स्वरूप के बारे में बताएंगे जिसे न तो पहले आपने सुना होगा और न ही इसका चमत्कार देखा होगा। इस मन्दिर को खुद हनुमानजी ने बनवाया था और खुद यहाँ विराजमान हो गए थे।लाल रंग में रंगे हनुमानजी के दर्शन कभी किए हैं आपने ? अगर नहीं तो आज कराते हैं उज्जैन के लाल हनुमान के दर्शन। इन्हें भक्त गैबी हनुमान के नाम से भी पुकारते हैं । कहते हैं इनके इस दुर्लभ रूप के दर्शन मात्र से हो जाती है सभी इच्छा पूरी | गेबी हनुमानजी का रंग सिंदूरी नहीं बल्कि हिंगलु है। जिस पर चांदी का वर्क चढ़ाया गया है ।जानिए , कैसे हनुमानजी ने खुद बनवाया था यह मन्दिर — मन्दिर के पुजारी के पूर्वजों को कई साल पहले सपना आया था , जिसमें कोई उन्हें कहता था बावड़ी से मुझे बाहर निकालो , ये हनुमानजी ही थे जो उनके सपनों में आते थे। मूर्ति का रंग लाल होने की वजह से ही उन्हें , शुरू से ही हिंगलु चढ़ाया जाता है। यहाँ हनुमानजी की प्रतिमा के पैरों के नीचे एक मूर्ति है , कहते हैं ये अहिरावण की कुलदेवी की मूर्ति है। जिसे हनुमानजी ने अपने पैरों से कुचल दिया था। अहिरावण जब राम और लक्षमण को बंदी बनाकर पाताल लोक ले गया था तो हनुमानजी ने ही उन्हें कैद से मुक्त कराया था। इस बात की गवाही गैबी हनुमान की यह मूर्ति देती है।बजरंगबली को रोजाना हिंगलु यानी लाल रंग और चमेली के तेल से श्रृंगार कराया जाता है और भक्त इस तरह से अंजनीपुत्र का दुर्लभ रूप देखकर धन्य तो हो ही जाता हैं।उनके हाथ अपना जीवन सौंपकर हो जाते हैं हर सुख दुख से निश्चिंत ।गैबी हनुमान को यहाँ गुड़-चने का भोग लगाया जाता है। कहा जाता है कि गुड़-चना चढ़ाने से हनुमानजी प्रसन्न हो जाते हैं और देते हैं अपने भक्तों को मनचाहा फल। काले धागे से भी होती है मनोकामना पूरी। दर्शन मात्र से कैसे संवर जाती है किस्मत , दुख में हारे मन को मिल जाता है , सहारा।भक्तों के भक्त हनुमान ,जरा से चने और गुड़ से खुश हो जाते हैं और मिठास से भर देते हैं श्रृद्धालु का जीवन। देश-विदेश में उज्जैन के गेबी हनुमान के भक्तों की कमी नहीं है। यह हनुमान गेबी साहब और डॉक्टर हनुमान के नाम से भी जाने जाते हैं। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्मी जगत की कई हस्तियाँ भी गेबी साहब के भक्त हैं। अमिताभ बच्चन ने भी ‘ गेबी हनुमान ’ की तस्वीरें शेयर की हैं। उज्जैन के गेबी हनुमान मन्दिर में अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों की आस्था है। फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन हनुमान अष्टमी पर सभी को शुभकामनाएँ भी देते है ; उन्होंने लिखा था कि प्रभु श्री के आज के अति सुन्दर , मनमोहक श्रृंगार के दर्शन का लाभ लें , प्रभु श्री की कृपा सदा बनी रहे। । गेबी हनुमान मन्दिर के पुजारीजी बताते हैं कि अमिताभ बच्चन कभी इस दरबार में नहीं आए , लेकिन उनकी आस्था इस मन्दिर में हैं। उज्जैन के कई लोग अमिताभ बच्चन को हर दिन तस्वीरें भेजते हैं। बच्चन यहाँ की तस्वीरें साल में करीब 12 बार शेयर करते हैं। गेबी हनुमान को डाॅक्टर हनुमान भी इसलिए कहते हैं कि यहाँ टूटी हुई हड्डी भी जुड़ जाती है। गैबी हनुमान मन्दिर की एक और विशेषता है यहाँ की आरती। कहते हैं जो शख्स इस आरती में शामिल होता और मंगलवार या शानिवार को हनुमान चालिसा या सुंदर कांड का पाठ करता है हनुमानजी खुद उसके दुख दर्द दूर कर देते हैं।