कानपुर

 

महाराजपुर थाना क्षेत्र मे दबँगो के हौसले बुलंद, जमीन के विवाद में दो पक्षो मे हुई मारपीट ।

 

कुछ सफेद पोश नेताओं के आगे पुलिस हुई बेबस ।

 

 

कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र के हांथीपुर गाँव मे आज एक परिवार में आपस मे जम कर मारपीट हुई, जिसमे महिलाओं और बच्चो को भी नही बक्शा गया ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता वैष्णवी अवस्थी के अनुसार उनके पिता दीपक का अपने दबंग भाइयों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, जिसमे उसके दबंग भाइयों आलोक व अतुल ने दीपक के साथ मारपीट करने शुरू कर दी । जिसमे बीच बचाव करने के लिए आई वैष्णवी और परिवार की अन्य औरतों के साथ भी मारपीट की गई । वैष्णवी के अनुसार उसके दबंग चाचा का पुलिस में रुतबा है जिस कारण उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है । मारपीट में घायल वैष्णवी ने जब पुलिस की शरण ली तो पुलिस उनको न्याय दिलाने के बजाए दबंग भाइयों के पक्ष में खड़ी दिखी । फिलहाल वैष्णवी ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है और अपने और परिवारीजनों के साथ हुई मारपीट से न्याय की बाट जोह रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *