कानपुर
एक बार फिर इरफान पर फैसला टला, एमपीएमएले कोर्ट ने इरफान को पेश करने पर फैसला देने की बात कही ।
कानपुर के समाजवादी विधायक इरफान सोलंकी पर एक बार फिर आज फैसला आते आते रह गया । पहले भी 9 बार फैसला अनेकों कारणों के चलते टल चुका है ।
इरफान के वकील और बचाव पक्ष की सभी दलीले दो दो बार कोर्ट के सामने रक्खी जा चुकी है लेकिन फैसले की राहत है कि इरफान के पक्ष में आ ही नही रही ।
कानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने इरफान को कोर्ट रूम में पेश करने की बात कह कर फैसला 27 मई को सुनाने की बात कही, लेकिन देखने वाली बात यह है कि आगामी 1 जून को महराजगंज जहां की जेल में इरफान बन्द है वहां चुनाव होना पहले से तय है । तो क्या पुलिस की तरफ से इरफान को कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही में कोई बाधा या अड़चन आ सकती है या फिर इस बार आगजनी के मामले में फैसला आना तय है ।