कानपुर
थाना महाराजपुर के पुरवामीर चौकी अन्तर्गत हुआ एक्सीडेन्ट
आज दिनांक 20.05.2024 को समय लगभग 7:00 सूचना प्राप्त हुई की विराट ढाबा के सामने चौकी पुरवामीर थाना महाराजपुर कानपुर नगर में वाहन संख्या 67ई 6501अर्टिगा जो कानपुर की तरफ से इलाहाबाद की तरफ जा रही थी रोड के किनारे खड़े डीसीएम नंबर UP 62T3170 में पीछे से जाकर घुस गई। अर्टिगा गाड़ी में दो पुरुष, दो महिलाएं व एक 05 साल की बच्ची थी।मौके पर एक पुरुष, दो महिलाएं की मृत्यु हो गई तथा एक घायल को काशीराम इलाज हेतु भेजा गया है।एक 05 साल की बच्ची बची हुई है, मृतक और घायलों के नाम पता के बारे में जानकारी की जा रही है। मृतकों को मोर्चरी पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, मौके पर शांति व्यवस्था है।