बौद्ध धम्म संदेश जन जागृति सभा का आयोजन

 

 

कानपुर, आज सामाजिक संगठनों के संयुक्त मंच के अंग भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बौद्ध धम्म संदेश जन जागृति सभा योजना किया गया सभा को संगठन के सहयोग गोविंद नारायण ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा महामानव तथागत बुद्ध सदगुरु कबीर डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हो पर चलने के लिए आवाहन किया जिसमें मुख्य अतिथि पांच राम मौर्य अधिवक्ता उच्च न्यायालय पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश सभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन किया संविधान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर भारत गणराज्य के नागरिकों के मूलभूत अधिकार में शिक्षा को सर्वप्रथी रखा तथा शिक्षा को फ्री दिए जाने की व्यवस्था की परंतु आज राज्य सरकारी संविधान की भावनाओं की कद्र नहीं कर रही अच्छा जैसे अमूल धन को समझ में जन-जन तक पहुंचने में नाकामयाब है तथा समाज में शराब जैसी मादक पदार्थों को संविधान के अनुच्छेद 47 मैं संविधान निर्माता ने राज्यों को मादक पदार्थ स्वास्थ्य सुधार को देखते हुए निषेध घोषित किया हैl समाज में आज जुल्म और जातियों का माहौल है भारतीय समाज में एक तरफ तानाशाह रवैया सत्ता में मगरूर लोग करते हैं सभा में अन्य लोग उपस्थित रहे निषाद मोहम्मद रियाज दिलीप बागी आसान सिंह यादव कांतपाल चमन खन्ना सोनेलाल गौतम रामपाल नागवंशी शिवकुमार सोनीपत शहर भारती उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *