*थाना बिल्हौर अन्तर्गत एक व्यक्ति पेट्रोल टंकी के पास अचेत अवस्था में मिला जिसे सीएचसी बिल्हौर ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई, आज दिनांक 19.05.2024 को थाना कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात को पेट्रोल टंकी के पास अचेत अवस्था में सीएचसी बिल्हौर दाखिल किया गया था जिसकी मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई, थोड़ी देर बाद मृतक के परिचित पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि *मृतक का नाम ऋषि श्रीवास्तव पुत्र पदम सहाय निवासी रतनियापूर्व नगर ews 2 पंकाबहादुर नगर कानपुर नगर है* मृतक ऋषि श्रीवास्तव उपरोक्त ग्राम धर्मपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात में जखई बाबा आश्रम में दिनांक 15.05. 2024 से भागवत कथा में पैड पीटने का कार्य कर रहे थे। मृतक के साथी सुशील कुमार यादव पुत्र जयराम सिंह निवासी खड़गपुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज द्वारा बताया गया कि उनके बुलाने पर भागवत कथा में भाग लेने आया हुआ था कल अपने तबीयत खराब बता कर शाम 4:00 बजे चला गया था मृतक के परिजनों को सूचना भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के पास दो बैग मिले हैं जिसमें पहनने के कपड़े एवं कुछ दवाइयां हैं। मृतक के शव को मोर्चरी हाउस भिजवाया जा रहा है मौके पर शांति व्यवस्था है।
2024-05-19