कानपूर के थाना रावतपुर स्थित शिवपुरी में युवक का शव कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर कर शव का परीक्षण कर मौत के कारणों का पता लगा रही है।और शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।वही मृतक के छोटे भाई अवनीश पाल ने बताया की वो शिवराजपुर अवधेश खेड़ा का रहने वाला है।और उसके बड़े भाई 30 वर्षीय अवनीश कुमार फतेहपुर खागा में csc अस्पताल में CHO की पोस्ट में कार्यरत है।और रावतपुर शिवपुरी चपेड़ा पुलिया इलाके में कमरा किराए पर रहता था।और विगत 16 मई को फोन पर बात हुई थी उसके बाद फोन नही उठा रहा था जब काफी देर फोन नही उठा तो आकर देखा तो शव कमरे में पड़ा मिला जिसकी सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी।और जब आस पास के लोगो से और मकान मालिक से पूछ गया तो किसी को जानकारी नहीं हुई कैसे मौत हुई है।वही मृतक के भाई की सूचना पर पहुंचे एसीपी अभिषेक कुमार ने बताया की घटना की सूचना पर शव का फौरांसिक परीक्षण कराया गया है।मौके पर शराब की बोतले और कुछ दवाएं पड़ी मिली है और शव के हाथ मोबाइल चार्जर के तार से बंधा मिला और गर्मी के कारण शव डी कंपोज हो रही है।जिसकी जांच की जा रही है।और मौत के कारणों का पत्ता लगाया जा रहा है।वही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है
2024-05-18