कानपुर
घाटमपुर के रघुनाथपुर गांव के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर गुरुवार सुबह एक शिवलिंग भक्तों ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शिवलिंग को खोदकर जमीन से बाहर निकाला है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पंडित को बुलाकर पूजा अर्चना करने के साथ टेंट लगाकर शिव भजन गाने शुरू कर दिए। जमीन से शिवलिंग निकलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं
वी ओ – घाटमपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले जहर सिंह ने बताया वह रोज गांव के किनारे स्थित मंदिर में पूजा करने जाते है, वह गुरुवार सुबह मंदिर से पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी उसे जमीन में शिवलिंग जैसा कुछ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने गांव के लोगों को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने साबर की मदद से शिवलिंग को खोदकर बाहर निकाला है। जिसके बाद ग्रामीणों ने शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू की है। यहां कर शिवलिंग की पूजा करने के लिए महिलाओ की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने जिस स्थान पर शिवलिंग निकला था। वहां पर टेंट लगाकर भजन कीर्तन गाने शुरू कर दिया। यहां पर पहुंचे युवां ढोल भागड़े की धुन पर थिरकते नजर आ रहे है। ग्रामीणों ने पंडित जी को बुलाकर विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू कराई है। जमीन से शिवलिंग निकलने की चर्चा क्षेत्र में जोरों से है। आसपास गांव से लोग शिवलिंग देखने के लिए पहुंच रहे है। घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि जानकारी मिली थी, चौकी इंचार्ज को जानकारी जुटाने के लिए कहा है।