कानपुर में दबंगो का आतंक लगातार जारी बर्रा, गोविंदनगर के बाद अब फीलखाना थानाक्षेत्र का मामला आया सामने ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फीलखाना थानाक्षेत्र की सागर मार्केट में दक दुकानदारों के बीच मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता लगा कि मार्केट के दो दुकानदार किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए है, जिसमे एक पक्ष बिलाल को धारदार हथियार से कुछ गंभीर चोटें आई है और दूसरे पक्ष सागर को सर पर चोट लगी थी । जिस पर फौरन ही दोनों को पकड़ कर इलाज के लिए अस्पताल भेज गया, बिलाल को पेट व पीठ और गहरे जख्म है जिस कारण हैलट अस्पताल में अभी उसका इलाज जारी है और वहीं सागर को प्राथमिक उपचार के बाद गिरफ्तार कर लिया गया । एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।