कानपुर
जाजमऊ थानाक्षेत्र में आज फिर एक बार आग का तांडव ।
अपर इंडिया टेनरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर ।
आज एक बार फिर जाजमऊ की एक टेनरी में आग ने अपना तांडव दिखाया, हालांकि टेनरी कर्मचारियों की तत्परता से अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर फौरन ही काबू पा लिया गया । एहतियातन फेक्ट्री मालिकों द्वारा फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दे दी गयी थी लेकिन फेक्ट्री में आग बुझाने के पुख्ता इंतज़ाम होने के कारण आग पर आसानी से काबू पा लिया गया । अग्नि शमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि अपर इंडिया नामक फेक्ट्री में पेंट की स्प्रे मशीन में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर वह गाड़ी समेत मौके ओर पहुंचे लेकिन आग पर पहले ही काबू पाया जा चुका था । फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है ।