साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात अरा जक तत्वों ने मंदिर में स्थापित भगवान शिव के शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा को खंडित करते हुए माता काली की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया। वहीं सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्होंने भगवान शिव के शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा को खंडित देख इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तत्काल प्रभाव में मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करवाई। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बीती देर रात कुछ अराजकतत्वों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करवा दी है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
2024-05-15