अपर मुख्य सचिव ने करनपुरा वार्ड की कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा

-सभी वार्डों में निगरानी समिति गठित, सभासद को बनाया गया अध्यक्ष


इटावा। शासन ने कोविड की रोकथाम के लिए वैक्सीन, जांच और दवा व किट के वितरण के जो निर्देश दिए गए हैं उसके तहत आज जिले के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने निगरानी समिति के साथ करनपुरा वार्ड का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखा।शासन के निर्देश पर कोविड की रोकथाम के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, नगर पालिका के 40 वार्डों में निगरानी समिति बनाई गई है जिसका अध्यक्ष वार्ड के सभासद को बनाया गया है। समिति में आशा, मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड के सफाई नायक भी रहेंगे। निगरानी समिति का सुपरवीजन चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी करेंगे। आज नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने करनपुरा वार्ड का निरीक्षण किया और निगरानी समिति की व्यवस्थाओं को परखा तथा किट और दवाओं के वितरण का जायजा लिया साथ ही कुछ घरों के लीगों से टीकाकरण, किट, दवाओं में बारे में जानकारी हासिल की। नगर पालिका परिषद द्वारा गठित निगरानी समिति सभी 40 वार्डों में डोर टू डोर जाकर मरीजों को चिन्हित कर दवाएं और किट वितरित करेगी तथा ऐसे लोगों को भी चिन्हित करेगी जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई है। टीम लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगी। समिति ने करनपुरा वार्ड में ऑक्सीमीटर से ऑक्ससीजन, प्लस व टेम्प्रेचर मशीन से बुखार चेक किया कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं मिला।नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव के करनपुरा वार्ड के निरीक्षण के दौरान एसडीएम नम्रता सिंह, प्रशांत सिंह, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, निगरानी समिति अध्यक्ष सभासद रमेश बाथम सहित नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *