संविधान बचाने का अंतिम अवसर है ये चुनाव राजाराम पाल
चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने अकबरपुर क्षेत्र की बदहाली के वर्तमान व्यवस्था को जिम्मेदार बताया। उन्होने कहा कि विगत 6 माह से उन्होनें वर्तमान जनप्रतिनिधि से अनेकों बार सवाल किया है कि 10 साल में बारा टोल प्लाजा से राहत क्यों नहीं दिलायी गई, लेकिन कोई उत्तर नही मिला है। कहा कि अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित आईआईटी की फीस 8 गुना बढ़ाये जाने पर 10 साल से सांसद चुप क्यों है। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित हैलट अस्पताल 10 साल में खुद बीमार क्यों हो गया। कहा कि हमने उत्तर भारत का विशालतम पावर प्लांट घाटमपुर में स्थापित कराया था लेकिन 10 साल कार्यकाल बीतने के बाद अभी पावर प्लाट का कार्य खुद जनरेटर के सहारे है, उसमें अभी तक बिजली पैदा क्यों नही होती।पाल ने कहा कि सरकार बिठूर के विकास की बात कर रही है लेकिन बिठूर के विकास में मल्लाहों को उपेक्षित किये जाने पर वर्तमान प्रतिनिधि ने विरोध क्यों नही किया। महाराजपुर के लालबंगला क्षेत्र में गरीबों के मकान पर बुलडोजर चलाकर शोरुम खोले जाने को गरीबों पर जुल्म बताया। 18 साल के युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2013 से पहले डीएल 100 रुपये में बन जाता था, अब डीएल बनवाने के लिये आठ हजार लगता है। संविधान खत्म होने के उपरान्त 85 प्रतिशत आबादी वाले दलित और पिछड़े समाज की तरक्की के सभी रास्ते बन्द हो जायेंगे, और गुलामी का दौर आ जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला पूर्व विधायक, सतीश निगम पूर्व विधायक, नीरज सिंह गौर, सम्राट विकास, नरेशचन्द्र त्रिपाठी, भूधर नारायण मिश्रा पूर्व विधायक, नेकचन्द्र पाण्डेय, कांग्रेस नेता कनिष्क पाण्डेय, धर्मराज सिंह चौहान, शिवकरन यादव, देव नारायण पाल जिलाध्यक्ष आप, संदीप शुक्ला, विजय सिंह यादव, मंजीत यादव, ललित पाल, शैलू सोनकर, फतेहबहादुर सिंह गिल, नन्दराम सोनकर, सोमवती शंखवार, अतर सिंह यादव, डा० केके तिवारी, दिनेश पासवान, केडी सिंह आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।