सीएसए कुलपति ने दुग्ध एवं मत्स्य महाविद्यालय का किया निरीक्षण

-. अधिष्ठाता एवं शिक्षको को दिए सख्त निर्देश

कानपुर नगर, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डा0 आनन्द कुमार सिंह ने अचानक इटावा परिसर में स्थित दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुये दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों से बात करते हुये शिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि महाविद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई पर ही ध्यान केन्द्रित रखें, छात्र हित में कार्य करने से इन महाविद्यालयों की गिरती साख को बचाया जा सकता है।

साथ ही उन्होेंने छात्र-छात्राओें से अकेले में बातचीत करके विभिन्न जानकारी प्राप्त करते हुये संकाय अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा को निर्देशित किया कि वे छात्र-छात्राओं के साथ संवाद निरन्तर जारी रखे जिससे यहॉ के वातावरण को और अच्छा बनाया जा सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात कर सन्तोष व्यक्त किया कि धीरे-धीरे वातावरण में सुधार हो रहा है। समिति संसाधनों में हमारे छात्र बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होेंने महाविद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुये छात्र-छात्राओं को निर्देश दिये कि अनुशासन में रहकर वे अपने मॉ-बाप, अपने शिक्षक, अपने विश्वविद्यालय एवं समाज का गौरव बढाने का कार्य करेंगे।अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा एवं उप-कुलसचिव डा0 पी0के0एस0 भदौरिया को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा हो तो तत्काल उसे दूर कराये अन्यथा मेरे संज्ञान में अवश्य लाये। इन तीनों संकाय में योग्यता के साथ-साथ नैतिकता का भी समय-समय पर मूल्यांकन किया जायेगा। अन्त में महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं उप कुलसचिव ने कुलपति को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *