कानपुर
अमानत में खयानत 10 करोड़ का सोना लेकर दुकानदार रफूचक्कर
कानपुर के पीपल वाली कोठी स्तिथ ज्वेलरी शोरूम से वहीं का एक दुकानदार आंशिक ज्वेलर्स और राजू भाई ज्वेलर्स का कुल 1360 ग्राम सोना ले कर रफूचक्कर हो गया । जानकारी के अनुसार राधा वल्लभ ज्वेलर्स के प्रोपराइटर हरिओम गुप्ता से उपरोक्त दोनो फर्मों का बरसों से सोने का लेन देन होता आ रहा था । विगत 15 वर्षों से दोनों दुकानों के बीच व्यापार हो रहा था, लेकिन होली के बाद हरिओम गुप्ता हमेशा महीने के महीने सारा पेमेंट कर देते थे लेकिन विगत होली के बाद हरिओम ने कोई पेमेंट नही किया और पिछले कुछ दिन पूर्व ही हरिओम दुकान बंद करके अचानक गायब हो गए, कई दिनों तक दुकान नही खुलने पर दुकानदारों को शक हुआ ज्यादा पता करने पर जानकारी हुई कि हरिओम गुप्ता शहर छोड़ कर भाग गया है , मार्किट में खबर फैलते ही अनेकों लोग सामने आए जिससे पता लगा कि मार्केट के कई लोग उसके शिकार हुए है और कुल धोखाधड़ी 10 करोड़ के ऊपर की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी है जिसकी जांच चल रही है ।