कानपुर
पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के निकटतम साथी व पूर्व एमएलसी वरिष्ठ कांग्रेसी कुलदीप सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा पर बात की।आइए आपको सुनते है उनसे बातचीत के कुछ अंश –
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो और गुमटी गुरुद्वारे पर मत्था टेकने से भाजपा के पक्ष में सिक्खों की भूमिका कैसी रहेगी ?
कुलदीप जी बताते है कि मोदी जी ने साबित कर दिया है कि सिक्ख समाज मे गुटबाजी है, और किसी एक जत्थेदार को बुला कर उसका सम्मान कर देने से पूरा सिक्ख समाज भ्रमित नही होने वाला ।
कानपुर के चुनाव में सिक्ख समाज की भूमिका हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है, और इस बार भी भाजपा धर्म के आधार पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है उनके पास कोई भी काम और मुद्दे नही है, वहीं कांग्रेस पार्टी महिला उत्थान, युवा बेरोजगारी, और किसान की बात कर रही है जिसका मतलब जनता समझ रही है, मोदी जी की गारण्टी किसी काम नही आने वाली उनका क्या है वो तो झोला उठा कर चल देंगे । कानपुर के लोगों का काम कानपुर के लोकल प्रत्याशी ही कराएगा ना कि कोई बाहरी प्रत्याशी ।