आवारा पशु रात्रि में भटक जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं: निर्दलीय आलोक मिश्रा
कानपुर, कानपुर नगर लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार आलोक मिश्रा ने विधानसभाओं में समर्थकों के साथ वोट देने की अपील की कहां आवारा पशु रात्रि में भटक जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इसके बचाव हेतु आवारा पशुओं के गले में रेडियम युक्त रिबन पहनने का कार्य किया जाएगा दुर्घटनाग्रस्त पशु देखभाल एवं उपचार के लिए 120 सेवादारों का दल 12 वाहनों के साथ हमेशा तनात रहेगा बरसात में जल भराव की समस्या से निपटने हेतु यूरोप की तर्ज पर वाटर ड्रेनेज का निर्माण स्टील धातु में होगा ताकि कई वर्षों तक कार्य में अवरोध न रहे! बाबू पुरवा 4 राठ चौराहा, लेबर कॉलोनी, सफेद कॉलोनी, इत्यादि क्षेत्र में जनसंपर्क किया!