गुरुद्वारा बाबा नामदेव में मतदान करने की शपथ दिलाई

 

कानपुर, लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है इसी प्रकरण में आज किदवई नगर स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव में श्री सुखमणि साहिब के पाठ के समाप्ति के उपरांत वाटर जगत अभियान के अंतर्गत आई हुई संगत आम सिख जनों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई पहले मतदान फिर जलपान इसमें सबने पर चढ़कर हिस्सा लिया विशेष रूप से सुरेंद्र कौर अमरजीत कौर पिंकी बुटीक चरणजीत कौर कल्याण सिंह हरजीत कौर अशोक अरोड़ा हरमिंदर वाटसन गुरदीप साइकिल सुनीता विशेष रूप से समृद्धि शपथ सदा नीतू सिंह द्वारा दिलाई गई! सरदार नीतू सिंह ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *