नेलोपा में हो सकते हैं बड़े बदलाव; राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहैल चौधरी,जीतू सिंह और पार्टी महासचिव रविकांत की उच्च स्तरीय बैठक के बाद अटकलें
नेलोपा में बदलाव के कयास
कानपुर, नेशनल लोकतान्त्रिक पार्टी में लंबे समय से बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं! इसी बीच 7 मई को राष्ट्रीय कमेटी की बैठक के तुरंत बाद देर रात डॉ.सुहैल चौधरी ने जीतू सिंह,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविकांत के साथ बैठक की जिससे अटकलो को बल मिल रहा है,माना जा रहा है कि डॉ.सुहैल चौधरी आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी में बड़े फेरबदल पर बात हुई! सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश,राजस्थान,महाराष्ट्रा, मध्य प्रदेश,जम्मू कश्मीर और कर्नाटका में बड़ा बदलाव हो सकता है! इन राज्यों से कुछ लोगों को राष्ट्रीय कमेटी में लाया जा सकता है तो कुछ को पार्टी मे तोड़ फोड़ और निजिस्वार्थ के चलते पार्टी से बाहर किया जा सकता है! इस बदलाव को चुनाव सत्र के बाद मूर्त रूप दिया जा सकता है !