इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन
कानपुर, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों जगह-जगह सभाएं आयोजित कर रही हैं समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष अरमान खान के नेतृत्व में बेगम पुरवा ईदगाह चौराहे पर कानपुर नगर इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने किया कार्यक्रम के दौरान सपा अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष अरमान खान ने बताया कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत निश्चित है महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जनता परेशान है मतदान के माध्यम से करारा जवाब मिलेगा सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि लोकसभा चुनाव का अवसर मिला है वोट के माध्यम से अपना सांसद चुनकर दिल्ली पहुंचाएं भ्रष्टाचार बिजली व्यवस्था महंगाई से निजात मिले! जनसभा के दौरान हाजी फजल महमूद, कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी वंदना मिश्रा कांग्रेस पूर्व विधायक सोहेल अंसारी मिंटू यादव, पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान,पार्षद शिबबू अंसारी, फरहान लारी, पार्षद अमीम खान मीना मिश्रा दीपक होटल नवीन जय सुभाष द्विवेदी, रेहान खान, मुमताज अहमद मंसूरी पार्षद उमर मंसूरी इम्तियाज मदनी की मुर्तुजा अंसार हांडा हाजी इखलाक मिर्जा पूर्व पार्षद मोहम्मद शाहिद निषाद मलिक नियम उस्मानी शमीम बबलू अनवर मंसूरी मोहम्मद अहमद मोहम्मद अकील गुड्डू मोहम्मद राजू इकराम यासीन खान एडवोकेट पूर्व पार्षद इज़हारुल अंसारी अनवर बेग पूर्व पार्षद अब्दुल महबूब अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहम्मद आमिर खान मोहम्मद सादिक सिद्दीकी साकिब अब्बासी इत्यादि लोग रहे!