कानपुर
चकेरी पुलिस का तानाशाह रवैया आया सामने।
धार्मिक कलाकार को रात एक बजे से थाने की हवालात में कर रखा है बंद।
दो पक्षो के विवाद में बेकसूर कलाकार को अपराधियों की तरह हवालात में किया बंद।
पुलिस ने कलाकार से कहा जब कार्यक्रम का समय निकल जाएगा उसके बाद तुझको छोडेंगे।
40 वर्षो से हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में चकेरी पुलिस ने लगाईं रोक।
पीड़ित ने कहा इलाके के दबंग और अपराधी किस्म के मुकेश के से फर्जी घटना की तहरीर लेकर पुलिस ने वर्दी का दिखाया रौब।
कलाकार के परिजनों ने कहा आर्थिक लाभ के लिए पुलिस ने किया है खेल।
40 सालों से हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में चकेरी पुलिस की वजह से लगा पूर्ण विराम।
कलाकार को रात एक बजे और उसके साथी गौरव को आज सुबह घर से उठाया।
पीड़ित ने कहा एसीपी चकेरी और इंस्पेक्टर अशोक दुबे भी चौकी इंचार्ज के दबाव में हैँ।