कानपुर
कानपुर में सैकड़ों स्कूली छात्राओ ने स्कूल परिसर के बाहर जमकर हंगामा कांटा।दरअसल कानपुर कंटोमेंट बोर्ड के रेलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मीरपुर गर्ल्स स्कूल में कक्षा नौ और दसवीं की मान्यता खत्म कर दी गयी है अब कक्षा आठवीं तक की सभी छात्राओ का आरोप है कि उनको बिना कोई नोटिस व जानकारी दिए हुए ही उनको स्कूल से टीसी देकर निकाल दिया गया।वहीं जब स्कूल में बात नहीं बनी तो सभी छात्राओं और उनके अभिवावकों ने कंटोमेंट बोर्ड में जाकर हंगामा शुरू कर कंटोमेंट बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करी इस दौरान कंटोमेंट बोर्ड के कर्मचारियों से कई अभिवावकों की झड़प भी हो गयी इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए कंटोमेंट बोर्ड की कार्यालय अधीक्षक वंदना सिन्हा ने बताया कि जो भी आदेश जारी होते हैं वे ऊपर से होते हैं मीरपुर गर्ल्स स्कूल को हाईस्कूल की मान्यता नहीं मिली इसलिए सभी छात्राओं को पास के ही महेश स्कूल इंटर कालेज के लिए एडमिशन के लिए कहा गया है और इसकी सूचना डीआईओएस को भी दे दी गयी है।