कानपुर
थाना ग्वालटोली पुलिस टीम ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 10 मोबाइल फोन, एक तमंचा और 2 कारतूस बरामद किये ।
हालसी रोड बदशाहीनाका निवासी
निहाल गुप्ता की शिकायत के आधार पर ग्वालटोली पुलिस ने पुलिस उपायुक्त सेंट्रल के निर्देशानुसार अभियान छेड़ते हुए मोहम्मद शाहिद निवासी करनलगंज को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से 10 टच मोबाइल फ़ोन के साथ एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए गए है, अपराधी शाहिद अक्सर मंदिर परिसर, मेला, बाजार, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थान से मोबाइल चोरी कर उसको आने जाने वाले अन्य राहगीरों को बेचकर अपना जीवन यापन खर्चे पूरा करता था । अभी अभियुक्त से और जानकारी जुटा कर उसके अन्य साथियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ।