यातायात पुलिस प्रेस-नोट

मार्ग परिवर्तन

 

दिनांक 08/05/2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार का पतारा थाना घाटमपुर में जनसभा और रैली होने के कारण दिनांक 08/05/2024 को घाटमपुर से कोई भी भारी वाहन नौबस्ता के तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन चौडगरा/मूसानगर/भोगनीपुर/सचेंडी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी प्रकार नौबस्ता से घाटमपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन घाटमपुर की तरफ नही जा सकेंगे ऐसे वाहन सीधे सचेंडी/भोगनीपुर/मूसानगर से घाटमपुर की तरफ जा सकेंगे।

▪️लखनऊ से आने वाले वाहन नौबस्ता होकर घाटमपुर/हमीरपुर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन रामादेवी रैम्प से नीचे उतरकर चौडगरा होते हुए घाटमपुर को जा सकेंगे।

 

नोट – ये मार्ग परिवर्तन दिनांक 08/05/2024 को सुबह पूर्वाहन 06:00 से शाम अपराह्न् 04:00 बजे तक रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *