सावन संध्या का आयोजन अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ किया गया

आल इण्डिया वूमेन्स कान्फ्रेंस कानपुर शाखा महिलाओं एवं गरीब बच्चों के
हितार्थ कार्यरत लगभग 74 वर्ष पुरानी समाज सेवी संस्था है। संस्था द्वारा
समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का
आयोजन किया जाता है। आज दिनॉक 17 अगस्त, 2021 मंगलवार सायं 4.00
बजे सावन संध्या का आयोजन अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम
में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्या बहनों का स्वागत संस्था की अध्यक्षा
पूर्णिमा भार्गव एवं सचिव रेनू अग्रवाल जी द्वारा किया गया। मंच का संचालन
संस्था की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती मन्जू बाँगर जी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था की अधिकांश बहनों ने भाग लिया। सभी के द्वारा
सावन के गीत, कजरी, मल्हार, चुटकुले इत्यादि गाये गये। डा0 श्रीमती मधू
भार्गव एवं वर्षा खन्ना जी द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, नृत्य
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था की अधिकांश बहनों द्वारा नृत्य
प्रस्तुत किया गया। राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता
में अधिकांश बहनों द्वारा हस्त निर्मित सुन्दर-सुन्दर राखियाँ बनाई गईं। जजेज
द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर नृत्य प्रतियोगिता एवं राखी प्रतियोगिता की
विजेता बहनों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संस्था की सभी वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती मन्जू बाँगर,
श्रीमती सुमन सक्सेना, सचिव श्रीमती रेनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीती
तोशनीवाल, हरबिन्दर कौर, रामिन्दर कौर, मीना अग्रवाल, मन्जू अग्रवाल, मीरा
गर्ग, अनीता गर्ग, रीता गुप्ता, रेनू बागला, दीपिका अग्रवाल, दीपिका रस्तोगी,
एकता अग्रवाल, रेखा जौहरी, अन्जू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि संस्था की
सदस्या बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही। तत्पश्चात् सभा का समापन करते
हुए अध्यक्षा श्रीमती पूर्णिमा भार्गव जी द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *