कानपुर
कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगो से लूट पाट करने वाले एक गिरोह का पर्दा फांस कर मुड़भेड़ के दौरान 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।अभियुक्तों के पास 23000 नगद,स्विफ्ट सफेद कार और एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया।नकली पुलिस को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त की तरफ से 50000 हजार का इनाम दिया जा रहा है।
बीते शनिवार 4 मई की रात मध्य प्रदेश फुटेराह दमोह निवासी वसीम खान अपने दोस्तो सौरभ ताम्रकार,आसिफ के साथ थाना अरौल स्थित मकनपुर से गए थे वापस आते समय अपने आपको पुलिस बताकर 5 लोग दिव्यांशु कमल शनटी ,रिशू, सत्य प्रकाश यादव और सूर्यकांत चौरसिया ने रोक लिया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे और हत्या का झूठा आरोप का हवाला देते हुए एक लाख रुपए की मांग की।और एटीएम के माध्यम 40000 हजार रूपए लेकर घायलों को थाना आरौल और थाना पनकी के बाहर छोड़ कर भाग निकले। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान सामने से घटना को अंजाम देने वाली कार सामने आ रही जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बैरियर को टक्कर मरते हुए भागने लगे।जिस पर पुलिस तीन ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस पर गोलियां चला दी।जिस पर आत्मरक्षा में गोली चलाई।जो अभियुक्त सूर्यकांत के पैर में जा लगी जिससे आरोपी घायल हो गया।वही पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।और उनके पास से 23000 नगद,स्विफ्ट सफेद कार और एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर सभी आरोपियों को जेल भेज रही है।वही आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर की तरफ से 50000 हजार का इनाम दिया जा रहा है।