देश के प्रधानमंत्री के आगमन पर राष्ट्रीय लोकदल ने स्वागत किया
कानपुर, सहयोगी दलों के लिए एक 21 नंबर गैलरी बनाई गई थी जिसमें राष्ट्रीय लोक दल अपना दल सुहेलदेव पार्टी निषाद पार्टी सहित सभी सहयोगी दलों के नेता व कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ मौजूद थे एन.डी.ए .के संयोजक सुरेश गुप्ता ने जब राष्ट्रीय लोक दल का झंडा हिला कर मोदी को दिखाया तो मोदी ने अभिवादन करके कमल के फूल को दो-तीन बार उनको दिखाया और अभिवादन स्वीकार किया सहयोगी दलों के ब्लॉक में सर्वेश्वरी सुरेश गुप्ता नवीन श्रीवास्तव मोहम्मद उस्मान मोहम्मद इमरान सिद्दीकी प्रभात तिवारी राज निषाद शाहिद तमाम नेता मौजूद थे!