कानपुर ब्रेकिंग
काकादेव थाना क्षेत्र का एक वीडियो जमकर हो रहा है वायरल।
वायरल वीडियो मे एक लड़के को तालिबानी सजा देते हुए कुछ लड़के नजर आ रहे है।
वीडियो इतना आपत्तिजनक है कि इसको हम आपको ब्लर कर के दिखा रहे है।
वीडियो देखने पर पता चलता है कि किसी लेन देन के मामले के चलते युवक को बंद कमरे ने जमकर पीटा जाता जा रहा है फिर जब पिटाई से में नहीं भरता है तो युवक को नग्न कर के उसके प्राइवेट पार्ट में ईट बांध कर लटका देते है ।
पिटाई की क्रूरता देख आपकी तालिबानियों और इन युवकों में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा ।
जानकारी के मुताबिक काकादेव थाना क्षेत्र के विजय राजपूत तनय उदय कटियार शिवा व केशव तिवारी नाम के युवकों ने बंधक बना कर इस तालिबानी सजा की अंजाम दिया है।
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस इस प्रकरण में क्या कार्यवाही करती है ।यह देखने वाली बात होगी ।