राजाराम पाल के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन

 

कचहरी में अधिवक्ता साथियों से मुलाकात हुई एवं विभिन्न गांव में जनसंपर्क हुआ।

 

 

कानपुर,44 अकबरपुर लोकसभा के इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में सांई पैलेस परास में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता विभिन्न गांव से एकत्रित हुए एवं एक स्वर में राजाराम पाल को घाटमपुर से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। राजाराम पाल ने सभा को संबोधित करते हुए बोला कि घाटमपुर पॉवर प्लांट उनके कार्यकाल में स्थापित किया गया था पॉवर प्लांट स्थापना के दौरान उन्होंने मांग रखी थी कि पॉवर प्लांट में विभिन्न पदों पर घाटमपुर के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित किया जायेगा एवं जिनकी जमीन अधिकृत हुई है उन सभी परिवारों को नौकरी दी जायेगी। अगर जनता मुझे इस बार सांसद चुनती है तो उनका सबसे पहले यह प्रयास रहेगा कि घाटमपुर पॉवर प्लांट में घाटमपुर के निवासियों को नौकरी में विशेष प्राथमिकता मिले। मेरा यह भी प्रयास रहेगा कि घाटमपुर में इंडस्ट्रियल एरिया घोषित कराया जाए जिससे यहाँ इंडस्ट्रियां लगे और रोजगार उत्पन्न हो। राजाराम पाल ने सभी कार्यकताओं से आह्वान किया कि आगामी 7 मई को रमईपुर में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप होने वाली इण्डिया गठबंधन की विशाल महारैली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश यादव शामिल होंगे में लाखों की संख्या में पहुंचकर रैली को ऐतिहासिक बनाया जाए। पूर्व विधायक इन्द्रजीत कोरी ने बताया कि इस चुनाव में दलित समाज संविधान की रक्षा के लिये एकजुट होकर इण्डिया गठबंधन को वोट करने जा रहा है। श्री रवि सचान ने बताया कि घाटमपुर के कुर्मी समाज के लोग टोलियां बनाकर सुबह – शाम विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर रहे हैं ।जनसभा के उपरान्त घाटमपुर तहसील में अधिवक्ता साथियों से मुलाकात करी अधिवक्ताओं ने घाटमपुर तहसील में फूल-मालाओं एवं पुष्प वर्षा करके राजाराम पाल का भव्य स्वागत किया एवं भरोसा दिलाया कि सभी अधिवक्ता साथ एकजुट होकर इस बार इण्डिया गठबंधन को वोट करेंगे। विभिन्न गांव रामपुर, पारा चाँद, निहुरा, श्री नर, रूपनगर, रहटी डेरा, गढ़ोलामऊ, कोरव, काटर, बल्लाहन, कटरी, दुवाई व पुरवा, अजगरपुर, गड़ाथा, बदलें सिमनापुर, कोटरा मुकरन्दपुर, सुजानपुर, दौलतपुर, निमधा, चिटकिनपुर, उस्मानपुर, माया का पुरवा, मढ़ा, अकबरपुर, गुरयनपुर) में जनसंपर्क हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *