प्राइवेट स्कूलों में जाकर आरटीई के माध्यम से होने वाले दाखिले की संख्याओं में बढ़ोतरी होगी: निर्दलीय आलोक मिश्रा
कानपुर, कानपुर नगर लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने मालिन बस्तियों में जनसंपर्क किया मलिन बस्ती के लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत कर कहा कि शिक्षा का बड़ा अभाव है हम बस्ती वालों के पास तो रहने को छत नहीं खाने को रोटी नहीं तन पर कपड़ा नहीं नेता आते हैं बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं लेकिन गरीब का दर्द कोई नहीं समझता तमाम सरकार आती हैं योजनाएं आती है लेकिन हम लोग की बस्तियों में समस्याओं का अंबार है निर्दलीय आलोक मिश्रा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में आने वाले समस्त प्राइवेट स्कूलों में जाकर आरटीई के माध्यम से होने वाले दाखिलों की संख्या को बढ़ाकर आने वाले समस्त खर्च मेरे होंगे क्योंकि मेरे क्षेत्र का प्रत्येक बच्चा मेरे देश का भविष्य हैl