कानपुर

 

नरेंद्र मोदी के आगमन पर झोपड पट्टी तोड़ी,रो-रो कर महिला का बुरा हाल

 

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक फरमान जारी किया था,पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर किसी गरीब का घर या दुकान नही तोड़ी जायेगी,आज कानपुर महानगर मे उसका उल्टा हुआ। इस बाबत सीओडी कालोनी निवासी सोनू जायसवाल ने बताया कि वह करीब 20 वर्ष से अपने एक पुत्र आदित्य जायसवाल व पति राकेश जायसवाल के साथ रहते थे,2006 मे पति का देहांत हो गया था हमने परचून,पान मसाले व दालमोठ की दुकान खोल कर अपनी जीवन यापन कर रहे थे,कल कैट पुलिस प्रशासन की पूरी टीम आई थी,वह दुकान के आगे तिरपाल डलवाने को कह गये थे,आज सुबह सुबह ही हम 1600 रूपये खर्च करने पालीथीन लगवा दिया,आज दोपहर कैट पुलिस प्रशासन बुलडोजर लेकर आये पूरी दुकान व झोपड पट्टी से बना घर तोड़कर चले गये, हाथ पैर जोड़कर बहुत फरियाद किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने कुछ भी नही सुना, आज शाम खत्री घर्मशाला, परदेवनपुर मे उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना व सासंद देवेन्द्र सिंह भोले से रो रो कर फरियाद करने लगी,सतीश महाना ने रविवार को अपने निवास स्थान पर बुलाया। महिला का रो रोकर बुरा हाल है, सतीश महाना से भी कम से कम 20 बार बच्चे की नौकरी व छोटा निवास की मांग कर चुके है लेकिन कभी सुनते ही नही, आखिरकार हम भाजपा को क्यो वोट दे,एक गरीब का घर उजाड कर क्या मिला मोदी व योगी को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *