कानपुर ब्रेकिंग
कुशाग्र हत्याकांड में 6 महीने बाद आरोप तय।
ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला व उसके साथी शिवा गुप्ता के खिलाफ आरोप तय।
30 लाख रुपए फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या की घटना को दिया गया था अंजाम।
तीनों आरोपियों पर एक राय होकर फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या करने का आरोप तय।
अगली सुनवाई 10 मई को अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम आजाद सिंह की कोर्ट में।
थाना रायपुरवा क्षेत्र में हुई थी 30 अक्टूबर, 2023 को घटना।
16 वर्षीय हाईस्कूल के छात्र कुशल कनोडिया की हुई थी हत्या।
घटना की मास्टरमाइंड ट्यूशन टीचर रचित वत्स नहीं बच सकी आरोपों से।
खुद को बेगुनाह बताकर बचने की थ्योरी नहीं आई काम।