कानपुर
पति को धोखा देकर रिटायर्ड जवान संग अवैध रूप से रह रही महिला को जवान की पत्नी ने पकड़ा,हंगामा
कानपुर के डीसीपी साउथ जोन अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया। जब लखनऊ से आई रिटायर्ड जवान की पत्नी यशोदा नगर पहुंचकर अपने पति को दूसरी पत्नी के साथ देखा। जिसके बाद महिला आग बबूला हो गई। जिसके बाद महिला के पुलिस को सूचना दी। उतनी देर में पीछे से पति फरार हो गया। रिटायर्ड पति की पत्नी निर्मला देवी का आरोप है कि उनका पति जिस महिला के साथ है वो उसका आधार कार्ड कूटराचित ढंग से बनवाकर उसका दुरुपयोग कर रही है। उसको किसी तरह जब इसकी सूचना मिली तो वो लखनऊ से कानपुर सच्चाई जानने पहुंचे। मामले में पीड़िता निर्मला देवी ने डीसीपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।