कानपुर
कानपुर के सेन में शादीशुदा प्रेमी को घर में बुलाकर प्रेमिका ने अपने साथी संग कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर प्रेमी को पिला दिया। मकान मालिक ने कमरें के अंदर शोर सुना तो दरवाजा खुलवाया, जिस पर युवक बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा मिला। मकान मालिक ने फोनकर घटना की सूचना पुलिस और युवक के परिजनो को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एबुलेंस से युवक को बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
वी ओ – जानकारी के अनुसार प्रेमिका के घर बेहोशी के हालत में मिला प्रेमी विवेक त्रिवेदी कृष्णा बिहार गल्ला मंडी में रहता है और उसकी शादी भी हो चुकी है विवेक की पत्नी रोशनी ने बताया की सृष्टि पाल तीन साल पहले उन्ही के घर में किराये पर रहती थी। इसी दौरान उसने पति विवेक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और ज़ब उसे इस बात पर शक हुआ तो उन्होंने ससुर शीतला शंकर से कहते हुए उसका कमरा खाली करा दिया ।सृष्टि सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र अंतर्गत सरदार पटेल स्कूल के पास रहने लगी थी।
रोशनी ने बताया की सृष्टि बैंगलोर में बार डांसर का काम करती है। वहीं इसके चाल -चालन की वजह से परिवार वाले भी इससे मतलब नहीं रखते है। पति विवेक को अपने प्रेम जाल में फंसाकर युवती उन्हें ब्लैकमेल भी करती थी। और सृष्टि के मकान मालिक ने बताया की सृष्टि अभी 15 दिन पहले ही कानपुर आयी है।विवेक सुबह रोशनी से जिम जाने की बात कहकर घर से निकला था। ज़ब काफी देर तक वो घर नहीं लौटा तो रोशनी ने विवेक को फोन किया तो फोन पर बेल जाती रही तो कभी फोन बंद हो जाता और थोड़ी देर बाद मकान मालिक द्वारा फोन रिसीव करते हुए घटना की जानकारी दी।रोशनी ने सृष्टि व उसके साथी के ऊपर कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है। मकान मालिक ने ज़ब दरवाजा खुलवाया तो विवेक के गले में साड़ी का फंदा लगा था, और दरवाजा खुलते ही सृष्टि के कमरें में मौजूद दूसरा युवक मौके से भाग निकला। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पीआरवी को सृष्टि ने बताया की विवेक उससे मिलने आया था। और दोनों में झड़प हुई इस दौरान उसने साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा विवेक को आनन -फ़ानन गंभीर हालत में परिजन बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर विवेक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, थाना प्रभारी को जांच के लिए बोला है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।