आज दिनांक 2 मई 2024 को भौती चौराहा गोविंद नगर कानपुर नगर पर कार्यरत एसएसटी टीम के कार्य प्रणाली के औचक निरीक्षण में मा व्यय प्रेक्षक श्री नयन ज्योति नाथ द्वारा गाड़ियों की जांच में एक वाहन से 204960 तथा एक वाहन से 87000 की नगद धनराशि की जबती मजिस्ट्रेट की उपस्थिति द्वारा कराई गई, 50000 से ऊपर की नगदी के लिए डॉक्यूमेंट लेकर चलना जरूरी है उसी की कड़ी में धनराशि जप्त की गई।
मा व्यय प्रेक्षक द्वारा लोक लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी एफएसटी और एसएसटी टीम द्वारा नियमित जांच करते हुए किसी भी अवस्था में अवैध धनराशि की रोकथाम हेतु परिवहन की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके ।