प्रत्येक रविवार समस्या निवारण का कार्यक्रम किया जाएगा: निर्दलीय आलोक मिश्रा
कानपुर, कानपुर नगर लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने धनी बस्ती आबादी में लोगों से मिलकर विश्वास दिलाया कि जनता के साथ हो रही समस्याओं जिसमें शिक्षा, जल भराव, बिजली समस्या, स्वास्थ्य साफ सफाई क्षेत्र में इत्यादि समस्याओं का निवारण का प्रत्येक रविवार मेरे द्वारा एक एक चौराहे पर समस्या निवारण दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा निर्दलीय आलोक मिश्रा ने कहा कि जनता ने मुझे मौका दिया शिक्षा किस जगत में भी बड़ा कार्य करूंगा गरीब का बच्चा भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पड़ेगा रेड़ी, रिक्शा चालक, पल्लेदारी करने वाले के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करेंगे मुख्य मार्ग में खुंमचे रेडी वाले भाई को तीन-तीन वर्ष का स्थाई परमिट दिया जिससे गरीब का बच्चा भूखा ना सोए जनसंपर्क बाबू पुरवा, बेगम पुरवा, नई बस्ती, मुंशी पूर्व डाकघर, ईसाइयों का मैदान इत्यादि क्षेत्रों में कियाl